top of page
Aayushkamiy 18 Jan 2024
15 Days Swasthya Shivir
आयुष विभाग, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा सचिवालय परिसर में 15 दिवसीय आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया जा रहा है, जिसमें सचिवालय में कार्यरत कार्मिकों के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा आयुष आधारित चिकित्सा सेवाएं निःशुल्क ली जाएँगी . यदि आप अपनी / अपने संस्थान द्वारा उपलब्ध करायी जा रही विशिष्ट सेवा जैसे - कैंसर सम्बन्धी परामर्श, लीच थेरपी, आयुष आधारित अन्य रोगों से सम्बंधित परामर्श, उक्त कैंप में निःशुल्क प्रदान करना चाहते हैं, यह शिविर आपकी विधा के प्रचार प्रसार व जनसामान्य को उक्त का लाभ पहुँचाने के लिए श्रेष्ठ मौका है . इच्छुक संस्था / चिकित्सक कृपया नीचे दिए गए फॉर्म के माध्यम से सूचना 16 जनवरी 2024 तक उपलब्ध कराने का कष्ट करेंगे . http://tiny.cc/ayushcamp
Gallery
bottom of page