top of page
आयुष्कामीय - 15 दिवसीय स्वास्थ्य शिविरकैम्प का संचालन
18 जनवरी से 01 फरवरी तक प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे के मध्य किया जाएगा।
प्रदेश के सचिवालय हुआ 15 दिवसीय आयुष्कामीय आयुष स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ कैंप में प्रदेश भर के आयुष विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सा परामर्श प्रदान किया जाएगा। मर्म चिकित्सा, लीच थेरेपी, अग्निकर्म, पंचकर्म, आयुर्वेदिक न्यूरोथैरेपी की सुविधा उपलब्ध होगी। नियमित योग सत्र का आयोजन एवं योग ब्रेक का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य उन्नयन हेतु विभिन्न विषयों पर 1व्याख्यान दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त निजी क्षेत्र में कार्य कर रहे चिकित्सकों द्वारा भी कैंसर, डायबिटीज रिवर्सल, हृदय रोग, गुदा रोग, क्षार सूत्र संबंधी परामर्श व निशुल्क जांच की सुविधा प्रदान की जाएगी।
aayushkaamiy
आज का कार्यक्रम - 19/1/2024
1/2