

Drug Licensing
औषधि लाइसेंस के लिए कृपया संपर्क करें
औषधि नियंत्रक, आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएँ - डॉ. के.एस. नपलच्याल मो. +9359410093
सहायक औषधि नियंत्रक, आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएँ - वैद्य कृष्ण कांत पांडे
औषधि लाइसेंसिंग के लिए पोर्टल - https://eservices.uk.gov.in/
250
Manufacturing Units
551
Ayurvedic Hospitals & Wellness Centers
6000+
Registered Ayurvedic Paramedics
230+
Ayurvedic Pharmacies

"प्रदेश में वर्तमान में 400 से अधिक आयुर्वेदिक फॉर्मेसी संचालित हो रही है, जिन्हें नियमित रूप से जडी बूटियों की आवश्यकता होती है। जडी बूटी उगाने वाले कृषकों तथा औषधि निर्माताओं को जोडे जाने हेतु आयुष विभाग द्वारा राष्ट्रीय औषध पादप बोर्ड द्वारा विकसित ई-चरक पोर्टल का जान चिकित्सालयों के माध्यम से जड़ी बूटी उगाने वाले कृषकों तथा औधाधि निर्माताओं के माध्यम प्रचार प्रसार किया जाएगा। जिसके अन्तर्गत उत्तराखण्ड के जडी बूटी उत्पादक कृषक एवं औषधि निर्माता पंजीकृत होंगे। औषधि निर्माता पोर्टल पर अपनी औषधि सम्बन्धी मांग प्रेषित कर सकेंगे अथवा प्रदर्शित जड़ी बूटी क्रय कर सकेंगे । साथ ही जडी बूटी उत्पादक अपनी वांछित दरों पर पोर्टल में अपनी उत्पादित जडी बूटी को विक्रय हेतु प्रदर्शित कर सकेंगे।
उक्त पोर्टल से औषधि के क्रय एवं विक्रय में सुगमता होगी तथा उत्तराखण्ड के कृषको को वित्तीय रूप से सृदृढ करेगा। उक्त पोर्टल की सुगमता से और अधिक जनसामान्य जडी बूटियों की कृषि हेतु प्रेरित होंगे।" अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें।
Working With the Best






